आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने डूसू चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद पूरे जोश-खरोश व भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपने उम्मीदवारों की घोषणा डीयू परिसर में की। विद्यार्थी परिषद अपने मुद्दों को छात्र-हित में ध्यान में रखते हुए पूरे विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय स्तर पर एक नया व वैचारिक परिवर्तन करने का प्रयास करेगी।
घोषणा की सूची निम्न प्रकार से है-
अध्यक्ष - नूपूर शर्मा ( 9810519881, 9311040411)
उपाध्यक्ष - वासु रूख्खर (9210322008)
सचिव - अनुप्रिया यादव (9999611060, 9212799449)
सह सचिव - मुकेश शुक्ला (9211675649)
सधन्यवाद
(निहारिका शर्मा)
प्रदेश मंत्री
No comments:
Post a Comment