Sunday, August 30, 2009

उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी कृति वढ़ेरा ने बुलन्द हौसले के साथ छात्रों के बीच सम्पर्क अभियान छेड़ा

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 30 अगस्त, 2009

डूसू प्रशासन द्वारा गिरायी गाज़ के बावजूद अभाविप कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सारे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी कृति वढ़ेरा के पक्ष में प्रचार करने का संकल्प लिया है। कल शाम हुई प्रेस काँफ्रेस के तत्काल बाद रोहित चहल, ललित कुमार और अशोक खारी समेत सभी कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय गए और लॉ फैकल्टी से कृति वढ़ेरा के पक्ष में प्रचार करना शुरू किया। उसके बाद अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ता रामजस, हिन्दू कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज सांध्यकालीन वर्गों और फिर छात्रावास गये और अपने उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी के लिए छात्र-संपर्क किया।

आज सुबह सारे कार्यकर्ता पुन: एकत्रित हुए और मिराण्डा हाऊस, पी.जी. (Women) हॉस्टल, कमला नगर, मौरिस नगर, कीर्ति नगर, आजाद नगर, विजय नगर, मुखर्जी नगर आदि स्थानों के निजी छात्रावासों में जाकर छात्र-छात्राओं से कृति वढ़ेरा के पक्ष में समर्थन मांगा।

अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदाराना रवैये के विरूध्द संघर्ष करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। अत: वे दुगुने उत्साह के साथ उपाध्यक्ष प्रत्याशी कृति वढ़ेरा के लिए समर्पित होकर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कृति वढेरा का मानना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का अलोकतांत्रिक कदम अपनी अक्षमताओं पर पर्दा डालने की कोशिश है। इसलिए वे अभाविप के प्रतिनिधि के रूप में पूरी तैयारी के साथ चुनाव लडेंग़ी और जीत के बाद छात्र-समस्याओं को यथासंभव दूर करने की कोशिश करेंगी। विश्वविद्यालय में आवागमन की समस्या, पेयजल की कुव्यवस्था, छात्रावास की कमी, छात्राओं की असुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर उन्होंने छात्र सम्पर्क किया। उनके अनुसार उनका प्रचार अभियान बेहद उत्साहजनत है, अत: वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

Friday, August 28, 2009

चुनाव-प्रचार के लिए एबीवीपी ने शुरू किया ब्‍लॉग

आज समाज, 29 अगस्‍त, 2009

डूसू चुनाव में प्रचार के लिए एबीवीपी ने लिया ब्‍लॉग का सहारा

प्रकाशनार्थ

दिनांक- 28.08.2009

गत साल की भांति इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव-प्रचार के मद्देनजर छात्रों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ब्लॉग का सहारा लिया है।

आधुनिकीकरण व तकनीकी युग के इस दौर में विद्यार्थी परिषद् ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव-प्रचार में गति लाने को लेकर ब्लॉग का शुभारंभ किया, जिसका यूआरएल है- http://www.abvpdusu.blogspot.com । इस साइट पर जहां विद्यार्थी परिषद की राष्‍ट्रवादी विचारधारा व उपलब्धियां प्रस्तुत की गई हैं, वहीं प्रतिदिन डूसू चुनाव-प्रचार से संबंधित फोटो गैलरी, समाचार-पत्रों की कतरनें की छाया-प्रति, प्रेस आमंत्रण, प्रेस-विज्ञप्ति अपलोड किए जायेंगे। इस साइट की यह विशेषता है कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी में भी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां विद्यार्थी परिषद अपने परंपरागत चुनाव-अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर, कॉलेजों, हॉस्टलों व घरों में जाकर छात्रों से प्रत्यक्षत: संपर्क कर रही है, वहीं कम समय व कम खर्च में लाखों छात्रों तक पहुंचने के लिए ब्लॉग तथा सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा ले रही है।

Rigorous election campaign of ABVP candidates



PRESS – RELEASE


Date : 28 August,2009

This is to bring to your notice the following developments in the context of ongoing DUSU election. All the four ABVP candidates, contesting the DUSU elections this year were on a campaign to North Campus today. They had their visit to Khalsa, Ramjas, SCRC, Kirorimal, and Hansraj College. They were interacting with the students at open area near Metro Station. Rohit Chahal, who is being taken as a strong contestant for the post of President is focused on day-to-day problems of the students. He is concerned about the absence of Metro Feeder Bus Service at university Centre. He emphasizes the importance of e-education and accentuated the need of more effective placement cell.


Contesting Vice-President Election this year, the ABVP candidate Kriti Wadhera is concerned about the issues related to accommodation of girls
and related problems. After their striking campaign in the North Campus, they headed for the election promotion in Kalkajee Zone. The Kalkajee Zone has its significance as it includes important colleges like PGDAV, Deshbandhu and Dayal Singh that really affects the outcome.

अभाविप के प्रत्याशियों का सघन चुनावी दौरा

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 28 अगस्त, 2009

आज डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सभी चारों उम्मीदवारों ने नॉर्थ कैम्पस में सघन छात्र सम्पर्क किया।

सभी प्रत्याशी सबसे पहले विश्वविद्यालय मैट्रो स्टेशन गए और छात्रों से मिले। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित चहल ने मैट्रो फीडर बस सर्विस की कमी का मुद्दा उठाया और अपनी जीत के बाद उसे यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल को प्रभावशाली बनाने की बात की। वहीं दूसरी ओर, उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार कृति वढ़ेरा ने छात्राओं से जुड़ी समस्याओं मसलन सुरक्षा, यातायात के मामले को उठाया। उन्होंने हॉस्टल के कमी की भी बात की और छात्रों से समर्थन मांगा ताकि इन समस्याओं को दूर किया जा सके। सचिव पद के उम्मीदवार ललित कुमार ने पेय जल की समस्या और इनटर्नल एसेसमेंट जैसे मामले उठाए और छात्र समर्थन मांगा। सह सचिव पद के उम्मीदवार अशोक खारी ने छात्रों के बीच खेलों से सम्बन्धित संसाधनों के अभाव पर छात्रों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए खेल से सम्बन्धित सुविधाओं का महत्व अच्छी तरह समझते हैं। अत: जीत के बाद इस ओर पूरा ध्यान देंगे। इस तरह अभाविप के सभी उम्मीदवार हिन्दू कॉलेज, किरोड़ीमल, हंसराज, रामजस सहित नॉर्थ कैम्पस के विभिन्न कॉलेजों में गए और अपने लिए समर्थन मांगा।

चारों प्रत्याशियों ने शाम को कालकाजी स्थित विभिन्न कॉलेजों पीजीडीएवी, देशबन्धू, दयाल सिंह, सी.वी.एस. एवं भगत सिंह कॉलेज में छात्रों के बीच चुनाव प्रचार किया।

ABVP DUSU Candidates


अभाविप के डूसू सह सचिव पद के प्रत्‍याशी का जीवन-वृत्त

अशोक खारी
प्रत्याशी - सह-सचिव (ज्वाइंट सेक्रेटरी)

शिक्षा : -
v B.A. (Programme) दयाल सिंह कॉलेज, प्रथम वर्ष के छात्र
v दिल्ली की अंडर-15 क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके हैं।दिल्‍ली के राज्‍य स्‍तरीय भारोत्‍तोलन, टेनिस और बास्‍केटबॉल टीम में भी प्रतिनिधित्‍व।

अभाविप के डूसू सचिव पद के प्रत्‍याशी का जीवन-वृत्त

ललित चौधरी
प्रत्याशी - सचिव (सेक्रेटरी)

शिक्षा : -
v जाकिर हुसैन कॉलेज से B.A. (Programme) के छात्र हैं।
v प्रखर वक्ता एवं तेज़तर्रार छात्र नेता की छवि

अभाविप के डूसू उपाध्‍यक्ष पद की प्रत्‍याशी का जीवन-वृत्त

कृति वढेरा
प्रत्याशी - उपाध्यक्ष पद
शिक्षा : -
v मिरांडा हाउस कॉलेज से B.A. (Political Science) प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।
v 'संगीत-प्रभाकर' के साथ-साथ गायन-वादन की कई डिग्रियां उन्हें बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाती हैं।
v प्रगति-पथिक नाम स्वयंसेवी संस्था से भी जुड़ी हैं।

अभाविप के डूसू अध्‍यक्ष पद के प्रत्‍याशी का जीवन-वृत्त

रोहित चहल
प्रत्याशी - अध्यक्ष पद
शिक्षा : -
 कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ (CVS) से B.A. Human Resources.
 वर्तमान में M.A. (Buddhist) प्रथम वर्ष के छात्र।
 राष्ट्रीय निशोनबाजी चैंम्पियन और मॉडल रह चुके चहल दिल्ली विश्वविद्यालय में खासे लोकप्रिय हैं।

अभाविप ने डूसू के चारों पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ चुनावी बिगुल फूंका

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 27 अगस्त, 2009

डूसू के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नामों को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर आज पूर्ण विराम लग गया। अभाविप की चुनाव समिति की बैठक के बाद अन्तत: प्रत्याशियों के नाम की धोषणा कर दी गई। रोहित चहल का नाम अध्यक्ष पद के लिए, कृति वढेरा उपाध्यक्ष के लिए, ललित चौधरी सचिव (सेक्रेटरी) के लिए और अशोक खारी को सह-सचिव (ज्वाइंट सेक्रेटरी) के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया है। सभी प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार सुबह विवेकानन्द जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर डूसू का चुनावी बिगुल फूंका। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु दत्त शर्मा और प्रान्त अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी मौजूद थे। राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु दत्त शर्मा ने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते हुए छात्रशक्ति से चारों पदों पर अभाविप को जीताने का आह्वान किया। मौके पर उपस्थित छात्रों की भारी भीड़ और मिल रहे समर्थन से सभी प्रत्याशियों का मनोबल मजबूत है।