प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 28 अगस्त, 2009
आज डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सभी चारों उम्मीदवारों ने नॉर्थ कैम्पस में सघन छात्र सम्पर्क किया।
सभी प्रत्याशी सबसे पहले विश्वविद्यालय मैट्रो स्टेशन गए और छात्रों से मिले। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित चहल ने मैट्रो फीडर बस सर्विस की कमी का मुद्दा उठाया और अपनी जीत के बाद उसे यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल को प्रभावशाली बनाने की बात की। वहीं दूसरी ओर, उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार कृति वढ़ेरा ने छात्राओं से जुड़ी समस्याओं मसलन सुरक्षा, यातायात के मामले को उठाया। उन्होंने हॉस्टल के कमी की भी बात की और छात्रों से समर्थन मांगा ताकि इन समस्याओं को दूर किया जा सके। सचिव पद के उम्मीदवार ललित कुमार ने पेय जल की समस्या और इनटर्नल एसेसमेंट जैसे मामले उठाए और छात्र समर्थन मांगा। सह सचिव पद के उम्मीदवार अशोक खारी ने छात्रों के बीच खेलों से सम्बन्धित संसाधनों के अभाव पर छात्रों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए खेल से सम्बन्धित सुविधाओं का महत्व अच्छी तरह समझते हैं। अत: जीत के बाद इस ओर पूरा ध्यान देंगे। इस तरह अभाविप के सभी उम्मीदवार हिन्दू कॉलेज, किरोड़ीमल, हंसराज, रामजस सहित नॉर्थ कैम्पस के विभिन्न कॉलेजों में गए और अपने लिए समर्थन मांगा।
चारों प्रत्याशियों ने शाम को कालकाजी स्थित विभिन्न कॉलेजों पीजीडीएवी, देशबन्धू, दयाल सिंह, सी.वी.एस. एवं भगत सिंह कॉलेज में छात्रों के बीच चुनाव प्रचार किया।
No comments:
Post a Comment